Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,6,4: मिलर बने किलर, 3 बॉल पर ठोके 16 रन; देखें VIDEO

CSK और GT के बीच रविवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को जीत मिली है। इस मैच के हीरो डेविड मिलर रहे जिन्होंने नाबाद 94 रनों की पारी खेली।

Advertisement
Cricket Image for 6,6,4: मिलर बने किलर, 3 बॉल पर ठोके 16 रन; देखें VIDEO
Cricket Image for 6,6,4: मिलर बने किलर, 3 बॉल पर ठोके 16 रन; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 17, 2022 • 11:16 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार (17 अप्रैल) को खेला गया मैच गुजरात टाइटंस ने मैच 3 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में GT के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने एक बार फिर अपना किलर अवतार दिखाया और सीएसके के गेंदबाज़ों की अच्छे से क्लास लगाई। इसी बीच जब मिलर का सामना रविंद्र जडेजा के हुआ तब इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने एक के बाद एक बड़े शॉट खेलते हुए तीन बॉल पर 16 रन लूटे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 17, 2022 • 11:16 PM

इस मैच में सीएसके के खिलाफ गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। टीम ने पावरप्ले के दौरान ही 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद डेविड मिलर ने एक छोर संभाला और जडेजा के ओवर में अपनी पारी को गति दी। जी हां, जडेजा के तीसरे ओवर में डेविड मिलर ने तीन बॉल पर एक के बाद एक दो छक्के और एक चौका लगाते हुए 16 रन बटोरे थे।

Trending

ये घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 12वें ओवर की है। इस ओवर की दूसरी बॉल पर मिलर स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने जडेजा की अगली तीन बॉल पर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया। मिलर ने जडेजा को निशाने पर लेते हुए पहले दो छक्के जड़े और फिर ऑफ साइड की तरफ चौका लगा दिया। बता दें कि इस ओवर में कप्तान ने पूरे 19 रन लूटाए जिसके बाद गुजरात की टीम मैच में वापस आ गई।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस ओवर के बाद रविंद्र जडेजा ने अपने कोटे का आखिरी ओवर नहीं किया और अपने तीन ओवर में 25 रन खर्चते हुए एक विकेट चटकाया। गौरतलब है कि इससे पहले जडेजा ने अपने शुरुआती दो ओवरों में महज़ 6 रन ही दिए थे।

Advertisement

Advertisement