VIDEO हार्दिक पांड्या के साथ डेविड वॉर्नर ने ऐसा कर जीत लिया सभी का दिल, आप भी देखें
28 सितंबर, बेंगलोर (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनड में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट 334 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर ने 124 रन तो वहीं एरोन फिंच ने 94 रन बनाए। लाइवस्कोर
28 सितंबर, बेंगलोर (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनड में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट 334 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर ने 124 रन तो वहीं एरोन फिंच ने 94 रन बनाए। लाइवस्कोर
ये खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 53 रन 8 ओवर तक बना लिए हैं। इसके साथ - साथ आजके मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो आमूमन कंगारूओं के द्वारा नहीं दिखाई देता है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर
Trending
हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 28वें ओवर में जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए दौड़ रहे थे तभी गेंदबाजी करते समय उनके हाथ से गेंद फिसल गई। उसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े डेविड वॉर्नर ने भागकर गेंद की तरफ गए और गेंद पकड़कर हार्दिक पांड्या को दी।
वॉर्नर के द्वारा किया गया यह बर्ताव हर किसी को चकित कर गया। सभी जानते हैं कि कंगारू लाइव मैच के दौरान विरोधी खिलाड़ियों पर स्लेजिंग करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन वॉर्नर ने ऐसा करके साबित कर दिया कि ऑस्ट्रेलियन भी अब स्पोर्ट्समैनशिप के महत्व को समझने लगे हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर
आपको बता दें कि फिच और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 231 रन की शानदार पार्टनरशिप करी है जो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के द्वारा भारत के खिलाफ वनडे में किया गया सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
Sportsman's spirit on display from David Warner #INDvAUS https://t.co/sPJvkTgMXb #BCCI
— Sahil Bakshi (@SBakshi13) September 28, 2017