डेविड वॉर्नर (David Warner), सोमवार (24 अप्रैल) को अपनी पूर्व टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लंबे समय बाद वापस लौटे। हैदराबाद स्थित स्टेडियम वॉर्नर ने के लिए बहुत खास है। आपको बता दे कि डेविड वॉर्नर SRH के लिए 2014 से 2021 तक खेले है और बतौर कप्तान व खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
वॉर्नर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। डेविड वार्नर ने अपने पूर्व साथी भुवनेश्वर कुमार के साथ एक खास पल शेयर किया। टॉस के लिए बाहर आते ही उन्होंने भुवनेश्वर को मैदान पर देखा और उनके साथ खास पल शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए और जाकर भुवी के पैर छुए।
This visual is all!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
Follow the match https://t.co/ia1GLIWu00#TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers | @DelhiCapitals | @BhuviOfficial | @davidwarner31 pic.twitter.com/t9nZ95dyJ7
2016 में, वॉर्नर ने SRH को खिताब जितवाया और बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए छाप छोड़ी। 2016 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 17 मैच खेले और 151.42 के स्ट्राइक रेट की मदद से 848 रन अपने खाते में जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक देखने को मिले। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 93 रन रहा है।