आईपीएल के 53वें मुकाबले में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों 6 विकेट की हार मिली लेकिन मैदान के बाहर सीएसके के खिलाड़ियों के लिए पल काफी मजेदार और खुशी भरा रहा क्योंकि सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड से बैच के बाद सगाई की।
दीपक की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज स्टैंड में बैठी थी। चाहर ने मैच खत्म हो जाने के तुरंत बाद दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। दीपक को ऐसा करता देखकर उनकी गर्लफ्रेंड ने भी 'हां' कहा और दोनों ने मैदान में ही सगाई कर ली।
ये खुशी का माहौल यही पर नहीं थमा और जब ये दोनों होटल की ओर आए तब पहले से ही चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा मैनेजमेंट उनके स्वागत के लिए खड़ा था। इस दौरान कई खिलाड़ियों के परिवार और उनके बच्चे भी मौजूद थे। दोनों के लिए एक बेहतरीन केक रखा गया था।