Deepti Sharma One Handed Six Video: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (EN-W vs IN-W 1st ODI) बीते बुधवार, 16 जुलाई को साउथेम्प्टन के द रोज़ बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया की स्टार बैटर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 64 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच दीप्ति ने भारतीय क्रिकेट फैंस को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की याद दिला दी और इंग्लिश बॉलर लॉरेन बेल (Lauren Bell) को एक हाथ से गज़ब का छक्का जड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 38वें ओवर में घटी। यहां लॉरेन बेल ने राउंड द विकेट से गेंदबाज़ी करते हुए ऑफ स्टंप के बाहर एक फुलर बॉल डिलीवर किया था जिस पर दीप्ति ने स्लॉग स्वीप करते हुए छक्का जड़ा।
खास बात ये है कि जब उन्होंने ये शॉट मारा तब उनका एक हाथ बैट से छूट गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने शॉट में इतनी पावर दे दी थी कि गेंद हवा में ट्रेवल करते हुए बाउंड्री रोप को आसानी से पार कर गई। बता दें कि दीप्ति शर्मा का ये शॉट देख भारतीय फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई है जो कि ऐसे ही वन हैंड शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं। आप दीप्ति के सिक्स का वीडियो नीचे देख सकते हो।
Deepti goes big, and it sails all the way!
— Sony LIV (@SonyLIV) July 16, 2025
Watch #ENGWvINDW st ODI – LIVE NOW on #SonyLIV & Sony Sports Network pic.twitter.com/Fj0ijJyGVp