Dewald Brevis No Look Six: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 43वां मुकाबला बीते शुक्रवार, 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम CSK की तरफ से बेबी एबी के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीकी यंग बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को येलो जर्सी में अपना डेब्यू करने का मौका मिला। गौरतलब है कि इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने गज़ब की बैटिंग की और सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए महज़ 25 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्के जड़ते हुए 42 रन ठोके। इसी बीच एक समय ऐसा आया जब बेबी एबी के सामने दोनों हाथों से बॉलिंग करने वाले श्रीलंकाई स्पिनर कामिन्दु मेंडिस बॉल लेकर खड़े हो गए थे। आपको बता दें कि यहां बेबी एबी ने कामिन्दु मेंडिस को एक से बढ़कर एक तीन गज़ब के छक्के मारे।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ये 21 साल का बल्लेबाज़ कैसे कामिन्दु मेंडिस की पहली ही गेंद पर एक नो लुक शॉट खेलते हुए छक्का जड़ देता है और फिर चौथी और छठी गेंद पर भी आसानी से गेंद को हवा में ट्रेवल करवाते हुए बाउंड्री के बाहर उड़ाता है। इस पूरी घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
Good night Dewald Brevis nation pic.twitter.com/CvSlhOdFmS
— Harsh (@harsh_spidey) April 25, 2025