Dhruv Jurel Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था जिसे सोमवार, 25 नवंबर को भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 295 रनों से हराकर जीता। इसी बीच 23 वर्षीय ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने मिचेल स्टार्क का एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर पूरी भारतीय टीम खुशी से झूम उठी।
ध्रुव जुरेल (फौजी के बेटे) ने ये कैच ऑस्ट्रेलिया की दूसरी के 54वें ओवर में पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सात विकेट खो चुकी थी और अब मैदान पर स्टार्क और एलेक्स कैरी की जोड़ी मौजूद थी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए ये ओवर वाशिंगटन सुंदर करने आए थे।
यहां भारतीय स्पिनर ने मिचेल स्टार्क का विकेट चटकाने के लिए ओवर की चौथी बॉल शरीर पर डाली जिस पर विकेट बचाने के लिए मिचेल स्टार्क ने शॉर्ट लेग की तरफ बॉल को खेल दिया। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस दिशा में ध्रुव जुरेल को खड़ा किया था और उन्होंने अपनी टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। ध्रुव ने चीते सी फुर्ती दिखाई और एक हाथ से बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा। यही वजह है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
#MitchellStarc’s wicket was a masterpiece of teamwork as #WashingtonSundar's sharp delivery found the edge, and #DhruvJurel pull off an outstanding catch! #AUSvINDOnStar 1st Test, Day 4, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/EB1E1GlsMY
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2024