आईपीएल सीज़न 15 में रविवार को गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराकर दो अहम अंक प्राप्त कर लिए हैं। इस मैच में डेविड मिलर और राशिद खान की जोड़ी ने मिलकर सीएसके के गेंदबाज़ों को खुब पिटाई की, लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी देखने को मिली जब टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा शिवम दुबे की हरकत के कारण आग बबूला नज़र आए और गेंदबाज़ ने भी अपना सिर पकड़ लिया।
इस मैच में 170 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 87 रनों तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद डेविड मिलर ने राशिद खान के साथ मिलकर मैच को अपने पाले में लाना शुरु किया। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स को विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर रहे डेविड मिलर को आउट करने का एक सुनहरा अवसर मिला था, लेकिन इस मौके पर शिवम दुबे ने बिल्कुल भी ट्राई नहीं किया जिस वज़ह से जडेजा गुस्से से लाल होते नज़र आए।
दरअसल, ये घटना गुजराट टाइटंस की पारी के 17वें ओवर की है। डेविड मिलर सीएसके की जीत के बीच अंतिम बाधा नज़र आ रहे थे, जिसे ड्वेन ब्रावो ने लगभग-लगभग दूर कर ही दिया था। इस ओवर की तीसरी बॉल पर डेविड मिलर ने शॉट खेलते हुए बॉल को मिस टाइम किया था, जिसके बाद गेंद हवा में शिवम दुबे की तरफ गई।
Bravo & Jaddu get angry on Dube who did not attempt a catch. pic.twitter.com/MAuwdUq8xY
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 17, 2022