आयरलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 20वें मुकाबले में 5 रनों(डीएलएस विधि) से हराकर टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर किया है। इस बारिश बाधित मैच में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने 62 रनों की शानदार पारी खेली जिसके दौरान एक मजेदार घटना देखने को मिली। यह घटना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच देखने आए एक फैन से जुड़ी है।
कैच पकड़ने के चक्कर में गिरा फैन: दरअसल, आयरिश कप्तान बलबिरनी ने सैम करन के दूसरे ओवर में डीप स्क्वायर लेग की तरफ एक बड़ा छक्का जड़ा था। इस दौरान मैच को इन्जॉय करने आया एक फैन कैच पकड़ने के लिए उत्साहित नज़र आया। अपनी इसी कोशिश में वह अचानक से औंधे मुंह कुर्सियों के बीच गिर पड़ा और यह घटना कैमरे में कैद हो गई। अब यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि जहां एक तरफ कैमरे में यह मज़ेदार घटना कैद हुई, वहीं दूसरी तरफ कुछ ही देर बाद वह क्रिकेट फैंस भी खुद के साथ हुए हादसे पर खिलखिलाता नज़र आया। इस दौरान अच्छी खबर यह रही कि फैन को किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी थी और वहां मौजूद अन्य दर्शकों ने फैन की मदद की।