Rishabh Pant Drop Catch: आईपीएल 2022 के 69वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया है, जिसके साथ ही अब डीसी का सफर भी आईपीएल सीज़न 15 में खत्म हो चुका है। मुंबई की पारी के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने डेवाल्ड ब्रेविस का एक आसान सा कैच टपका दिया था जो कि टीम पर काफी भारी साबित हुआ और अब इसी कारण पंत को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है।
दरअसल यह घटना मुंबई की पारी के 12वें ओवर की है। डेवाल्ड ब्रेविस बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में कुलदीप यादव ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर बेबी एबी को फंसाया। इस गेंद पर उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लगा जिसके बाद गेंद हवा में ऊंची गई।
बॉल को हवा में देखकर ऋषभ पंत कैच पकड़ने पहुंचे। वह गेंद के नीचे आ चुके थे, लेकिन जैसे ही कैच पकड़ने का समय आया तब वह गलती कर बैठे और इस हाई प्रेशर मैच में उन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। पंत के कैच टपकाने के बाद जहां एमआई के फैंस खुशी से झूम उठे और हसंते खिलखिलाते नज़र आए वहीं दिल्ली की टीम के चेहरों में मायूसी साफ झलक रही थी। यही कारण है अब सोशल मीडिया पर भी फैंस पंत को ट्रोल कर रहे हैं।