कैच पकड़कर कूदी और फिर औंधे मुंह गिर गई पाकिस्तानी कप्तान, Fatima Sana ने करवाई फजीहत; देखें VIDEO
पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कैच पकड़ने के बाद सेलिब्रेट करते हुए औंधें मुंह जमीन पर गिरी।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) का 19वां मुकाबला बीते सोमवार (14 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ W vs PAK W) के बीच खेला गया था जिसके दौरान एक ऐसी घटना घटी कि पाकिस्तान कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) ने जोश-जोश में होश खोकर अपनी ही फजीहत करा ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। पाकिस्तान के लिए ये ओवर सादिया इकबाल करने आईं थी जिसकी पहली ही बॉल पर सोफी डिवाइन ने छक्का मारने की कोशिश में पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना को अपना कैच थमा दिया। इसी बीच फातिमा कैच पकड़कर इतनी खुश हो गईं कि जोश-जोश में उन्होंने ऐसी कूद लगाई कि वो खुद को संभाल ही नहीं सकी और बुरी तरह जमीन पर औंधें मुंह गिरी। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Trending
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद ही खराब फील्डिंग की। आलम ये था कि उन्होंने न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान एक नहीं, दो नहीं बल्कि आठ कैच ड्रॉप किए। ये एक बड़ा कारण रहा कि पाकिस्तान दुंबई में खेला गया मैच बेहद बुरी तरह हारी।
Fatima pic.twitter.com/niJa13XPok
— Bleed Blue (@CricCrazyVeena) October 14, 2024
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरा सबसे कम स्कोर (56 रन) बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान से आगे बांग्लादेश है, जो 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
बात करें अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। जिसमें सुजी बेट्स ने 28 रन और ब्रूकी हैलीडे ने 22 रन बनाए।
8 dropped catches by the Pakistan Women's team vs New Zealand.#CricketTwitter #NZvPAK pic.twitter.com/uwhZOgxFAx
— Female Cricket (@imfemalecricket) October 14, 2024
गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने 3 विकेट, सादिया इकबाल, निदा डार और ओमैमा सोहेल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 11.4 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान फातिमा सना ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। पाक टीम की हाल इतनी खराब रही कि नौ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए एमिला केर ने 3 विकेट, ईडन कार्सन ने 2 विकेट, फ्रैन जोनस, ली ताहुहु और रोज़मेरी मैयर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अब वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान और भारत दोनों का ही सफर खत्म हो गया है।