इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार (9 अगस्त) को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मुकाबले में अफगानी गेंदबाज़ फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने हवा में गेंद को ऐसे लहराया कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। फजलहक फारूकी की ये घातक गेंद लंदन स्पिरिट की इनिंग की 10वीं बॉल पर देखने को मिली। अफगानी गेंदबाज़ ने पिछली ही बॉल पर माइकल पेपर को आउट किया था और फिर मैदान पर ओली पोप बैटिंग करने आए।
इंग्लैंड टेस्ट टीम के उपकप्तान ओली पोप से लंदन स्पिरिट की टीम को काफी उम्मीद थी, लेकिन यहां फजलहक फारूकी ने पहली ही बॉल पर उनके लिए ऐसे जाल बिछाया की वो पूरी तरह बेबस दिखे। दरअसल, फारूकी ने ओली पोप को फंसाने के लिए यहां एक इनस्विंग डिलीवर फेंकी थी। उन्होंने ये बॉल मिडिल स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया था।
Oh, this is a beauty from Fazalhaq Farooqi #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/YsqrrJISdo
— The Hundred (@thehundred) August 9, 2024