कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच इडेन गार्डेंस में हुए मुकाबले के दौरान रोमांच की सारी हदें पार हो गईं और इसी बीच मैदान पर काफी गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली। एक तरफ जहां विराट (Virat Kohli) विवादित तरीके से आउट होने के बाद अंपायरों पर भड़कते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी अंपायरों से बहस करते कैमरे में कैद हुए।
क्यों भड़के गौतम गंभीर
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग के दौरान गौतम गंभीर का गुस्सा देखने को मिला। ये घटना 18वें ओवर के बाद घटी। सुनील नारायण अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर चुके थे, ऐसे में अब केकेआर की टीम ये चाहती थी कि नारायण को मैदान के बाहर बुलाया जाए और उनकी जगह कोई और खिलाड़ी फील्डिंग करे। हालांकि अंपायर ने केकेआर की ये मांग ठुकरा दी।