MS Dhoni And Gautam Gambhir: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गुरुवार (31 मार्च) को मैच खेला गया था, जिसे केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है। मैच के दौरान दोनों ही टीम ने शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन मैच के बाद एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया।
दरअसल, चेन्नई और लखनऊ का मैच खत्म होने के बाद सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर आपस में बातचीत करते नज़र आए, जिसे देखकर फैंस का दिन बन गया है। बता दें कि अक्सर ही मीडिया पर इन दोनों ही दिग्गजों के बीच आपसी रिश्ते खराब होने की अफवाहें उड़ती है, जिस वज़ह से फैंस के बीच यह सवाल बना रहता है कि क्या धोनी और गंभीर के आपसी रिश्ते सही नहीं हैं?
ऐसे में अब चेन्नई और लखनऊ के मैच के बाद वायरल हुआ यह वीडियो खुद इन सभी अफवाहों और सवालों का जवाब दे रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी लखनऊ के गेंदबाज़ को कुछ सलाह दे रहे हैं तभी गौतम गंभीर वहां आ जाते हैं और धोनी से बात करने लगते हैं। जिससे यह साफ है कि धोनी या गंभीर दोनों में से किसी को भी एक दूसरे से कोई भी परेशानी नहीं हैं।
Dhoni and Gambhir . A pure nostalgic moment.Tight slap to the media.#ipl @IPL#tataipl #gautamgambhir #LSGvsCSK #LSGvsCSK #CSKvLSG #CSK #LSK @LucknowIPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/IESX347lIY
— Ravi gupta (@NotSoBaniya) March 31, 2022