गेराल्ड कोएत्जी के सामने घुटने पर आए मोहम्मद रिज़वान, मायूस चेहरा लेकर वापस लौटे पवेलियन; देखें VIDEO
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद रिज़वान 31 रन बनाकर आउट हुए। वह अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन तभी कोएत्जी ने अपने बाउंसर पर उन्हें आउट कर दिया।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी ने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों अपनी आग उगलती गेंद पर कैच आउट करवाकर वापस पवेलियन भेजा।
इस मैच में रिज़ावन ने 27 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का लगाकर 31 रन बनाए। रिज़वान मैदान पर सेट हो चुके थे और उन्हें बल्लेबाज़ी करता देख ऐसा लग रहा था मानों आज वह अपनी टीम के एक बड़ी इनिंग खेलेंगे। रिज़वान आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन इसी बीच साउथ अफ्रीका के लिए 16वां ओवर करने आए कोएत्जी ने रिज़वान को अपनी रफ्तार से घुटने पर ला दिया।
Trending
कोएत्जी ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर रिज़वान को एक तीखा बाउंसर फेंका जिस पर रिज़वान चकमा खा गए। वह खड़े-खड़े पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन यहां वह नाकाम रहे और यह गेंद उनके बैट का ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई। कोएत्जी ने रिज़वान को आउट करने के बाद दहाड़ लगाकर जोरदार सेलिब्रेशन किया, वहीं रिज़वान मायूस सा चेहरा लेकर निराश वापस पवेलियन लौट गए। यही वजह है यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोइट्जे, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एंगिडी।