न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला हराकर मैच जीता है। इस मैच के दौरान जहां एक तरफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने खूब रन बरसाए, वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम के बल्लेबाज़ एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे। कीवी टीम की पारी के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल काफी निराश दिखे और अपना गुस्सा बउंड्री रोप पर निकालते नज़र आए।
मैक्सवेल ने चलाई लात: यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में घटी। 20वें ओवर की लास्ट गेंद पर नीशम ने हेजलवुड को लॉग-ऑन की तरफ हवाई फायर करते हुए छक्का लगाया था। इस दिशा में ग्लेन मैक्सवेल तैनात थे और उन्होंने बॉल को हवा में देखकर ऊंची कूद लगाई। हालांकि इस एफर्ट के बावजूद वह बॉल को रोक नहीं सके, जिसके बाद उन्होंने बाउंड्री रोप पर लात मारकर अपनी निराशा और गुस्सा जाहिर किया।
ईश सोढ़ी ने किया मैक्सवेल को बोल्ड: इस मैच में न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने मैक्सवेल का विकेट चटकाया। अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल महज़ 20 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी, ऐसे में सभी को मैक्सवेल से काफी उम्मीद थी लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। मैक्सेवल के अलावा बाकि बल्लेबाज़ों ने भी निराश किया।
— Abhishek Sandikar (@Elonmast23) October 22, 2022