Advertisement

Glenn Phillips का बल्ला बना हथौड़ा, स्वैग से मारा 107 मीटर का भयंकर छक्का; देखें VIDEO

ग्लेन फिलिप्स ने द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में सदर्न ब्रेव के खिलाफ तूफानी अंदाज में 48 रन बनाए। इसी बीच उन्होंने 107 मीटर का भयंकर छक्का भी मारा।

Advertisement
Glenn Phillips का बल्ला बना हथौड़ा, स्वैग से मारा 107 मीटर का भयंकर छक्का; देखें VIDEO
Glenn Phillips का बल्ला बना हथौड़ा, स्वैग से मारा 107 मीटर का भयंकर छक्का; देखें VIDEO (Glenn Phillips 107M Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 16, 2024 • 01:27 PM

Glenn Phillips 107M Six: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 (The Hundred 2024) का 30वां मुकाबला सदर्न ब्रेव (Southern Brave) और वेल्श फायर (Welsh Fire) के बीच बीते बुधवार (14 अगस्त) को खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने 19 बॉल पर 48 रन बनाते हुए तबाही मचा दी। फिलिप्स ने अपनी पारी में 5 मॉन्स्टर छक्के मारे जिसके बीच उन्होंने एक 107 मीटर का भयंकर छक्का भी जड़ा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 16, 2024 • 01:27 PM

स्टेडियम के बाहर गिरी बॉल

Trending

फिलिप्स का ये 107 मीटर का छक्का वेल्श फायर की इनिंग की 80वीं बॉल पर देखने को मिला। सदर्न ब्रेव के लिए टाइमल मिल्स बॉलिंग कर रहे थे। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स के नाम के तूफान को रोकने के लिए एक स्लोअर बॉल डिलीवर किया था। इंग्लिश बॉलर को लगा था कि ग्लेन फिलिप्स को रफ्तार ना दी जाए तो वो बाउंड्री पर कैच आउट हो सकते हैं, लेकिन उनका ये प्लान बुरी तरह से फेल हुआ।

ये धाकड़ बल्लेबाज़ स्लोअर बॉल के लिए भी पूरी तरह तैयार था और उन्होंने ये साबित भी किया। ग्लेन फिलिप्स ने टाइमल मिल्स की स्लोअर बॉल पर जोरदार शॉट खेलकर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का मारा। यहां बॉल बैटर के बैट से ऐसा मिडिल हुआ था कि वो सिर्फ बाउंड्री के बाहर ही नहीं, बल्कि 107 मीटर दूर स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बेकार गई ग्लेन फिलिप्स की मेहनत

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बैटर की तूफानी पारी के दम पर वेल्श फायर ने 100 बॉल पर 182 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर टांग दिया था, लेकिन इसके बाद बारिश ने खेल को पूरी तरह खराब कर दिया। इस मुकाबले की दूसरी इनिंग में सदर्न ब्रेव सिर्फ 16 बॉल ही बैटिंग कर पाई जिसमें उन्होंने 21 रन बनाकर 2 विकेट खो दिये थे। लेकिन इसके बाद बारिश ने बिल्कुल भी मैच नहीं होने दिया और ये मैच रद्द घोषित करना पड़ गया।

Advertisement

Advertisement