Glenn Phillips 107M Six: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 (The Hundred 2024) का 30वां मुकाबला सदर्न ब्रेव (Southern Brave) और वेल्श फायर (Welsh Fire) के बीच बीते बुधवार (14 अगस्त) को खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने 19 बॉल पर 48 रन बनाते हुए तबाही मचा दी। फिलिप्स ने अपनी पारी में 5 मॉन्स्टर छक्के मारे जिसके बीच उन्होंने एक 107 मीटर का भयंकर छक्का भी जड़ा।
स्टेडियम के बाहर गिरी बॉल
फिलिप्स का ये 107 मीटर का छक्का वेल्श फायर की इनिंग की 80वीं बॉल पर देखने को मिला। सदर्न ब्रेव के लिए टाइमल मिल्स बॉलिंग कर रहे थे। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स के नाम के तूफान को रोकने के लिए एक स्लोअर बॉल डिलीवर किया था। इंग्लिश बॉलर को लगा था कि ग्लेन फिलिप्स को रफ्तार ना दी जाए तो वो बाउंड्री पर कैच आउट हो सकते हैं, लेकिन उनका ये प्लान बुरी तरह से फेल हुआ।