टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 राउंड का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला गया था जिसे अफगानी टीम ने 8 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले के दौरान कई रोमांचक घटनाएं घटी और इसी बीच एक घटना ऐसी भी देखने को मिली जब अफगानी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) खड़े-खड़े अचानक इंजर्ड हो गए और फिर कुछ समय बाद गेंदबाज़ी करने लगे।
गुलबदीन को अब OSCAR दे दो
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित रहा ऐसे में अगर वो बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाता तो अफगानी टीम DRS नियम के तहत हार भी सकती थी। ऐसे में बांग्लादेश की इनिंग के 11वें ओवर के दौरान अफगानी हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को मैच धीमा करने को कहा।
This has got to be the most funniest thing ever Gulbadin Naib just breaks down after coach tells him to slow things down pic.twitter.com/JdHm6MfwUp
— Sports Production (@SportsProd37) June 25, 2024