भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवें टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम की अगुवाई की, जिसमें इंडियन टीम ने मेजबानों को 88 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। सीरीज का पांचवां मैच जीतकर भारत ने 4-1 से ट्रॉफी अपने नाम की, जिसके बाद कप्तान पांड्या ने मैच जीतने के बाद फैंस का दिल भी जीत लिया। दरअसल, कप्तान ने सीरीज जीत की ट्रॉफी किसी खिलाड़ी को नहीं, बल्कि टीम के सपोर्ट स्टाफ को सौंपी और अब इसका वीडियो वायरल हो चुका है।
जी हां, कप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर फैंस के दिलों पर छा चुक हैं, क्योंकि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि टीम सिर्फ ग्यारह या 15 खिलाड़ियों से नहीं बनती बल्कि पर्दे के पीछे भी कई व्यक्ति टीम की सफलता का हिस्सा होते हैं। मैच के बाद जैसे ही हार्दिक को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, उन्होने तुरंत अपने सपोर्ट स्टाफ के एक मेंबर को टीम के पास बुलाया और फिर उन्हें बीचों-बीच खड़ा करके ट्रॉफी थमा दी। यह खूबसूरत वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।
बता दें कि भारतीय कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह सभी को सीरीज विन के बाद ट्रॉफी को युवा खिलाड़ियों के हाथों में सौंपते हुए देखा गया है, लेकिन इस बार हार्दिक एक कदम आगे बढ़कर निकले हैं। हार्दिक ने पर्दे के पीछे के हीरोज़ को सम्मानित किया है जो कि सपोर्ट स्टाफ की अहमियत को दर्शाता है।
Team India lift the trophy after their dominating win against West Indies!
— FanCode (@FanCode) August 7, 2022
Watch all the highlights from India tour of West Indies, only on #FanCode https://t.co/ntUHMGG8f4@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/YQuMp9oBWf