Hardik Pandya ने स्वैग से मारा 'No Look Shot', स्टाइल से पूरी की हाफ सेंचुरी और तोड़ा Shikhar Dhawan का रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने MCA स्टेडियम, पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ एक जबरदस्त नो लुक शॉट जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा।

Hardik Pandya No Look Shot Video: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 4th T20) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बीते शुक्रवार, 31 जनवरी को MCA स्टेडियम, पुणे में खेला गया था जहां टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 30 बॉल पर 53 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच हार्दिक ने एक स्टाइलिश 'नो लुक शॉट' जड़ते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की जिसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर भी अपने नाम कर लिया है।
ये गज़ब का नजारा टीम इंडिया की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए ये ओवर जेमी ओवरटन करने आए थे, जिनकी पहली ही गेंद पर हार्दिक ने स्वैग से छक्का लगाया। ये बॉल हार्दिक को स्टंप लाइन पर डिलीवर किया गया था जिस पर हार्दिक ने लॉन्ग ऑन की तरफ ये नो लुक छक्का शॉट खेला। गौरतलब है कि इस दौरान हार्दिक के बैट से बॉल इस कदर मिडिल हुआ था कि उन्होंने गेंद को बाउंड्री पार जाता देखना तक जरूरी नहीं समझा।
Trending
& ! #HardikPandya completes a sensational half-century and in some style!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 31, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/Ykec5ZILkh#INDvENGOnJioStar 4th T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/qsjYQi6bi4
ये भी जान लीजिए कि इसी के साथ उन्होंने 27 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी और वो बतौर भारतीय खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन को पछाड़ते हुए आगे निकल गए। हार्दिक पांड्या के नाम पुणे टी20 के बाद अब 113 टी20 इंटरनेशनल की 89 पारियों में पूरे 1803 रन दर्ज हो गए हैं और वो इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ शिखर धवन 68 मैचों की 66 इनिंग में 1759 रन के साथ छठे पायदान पर खिसक गए हैं।
टीम इंडिया ने जीता रोमांचक मैच
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि MCA स्टेडियम में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (53) और शिवम दुबे (53) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन वो 19.4 ओवर में 166 रन ही बना सके और ऑल आउट होते हुए 15 रनों से ये मैच गंवा बैठे।