Advertisement

VIDEO: 'Kung Fu Pandya' नामुमकिन को कर दिया मुमकिन, उल्टे हाथ से पकड़ लिया असंभव कैच

हार्दिक पांड्या ने डेवोन कॉनवे का हैरतअंगेज कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'Kung Fu Pandya' नामुमकिन को कर दिया मुमकिन, उल्टे हाथ से पकड़ा लिया असंभव
Cricket Image for VIDEO: 'Kung Fu Pandya' नामुमकिन को कर दिया मुमकिन, उल्टे हाथ से पकड़ा लिया असंभव (Hardik Pandya)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 21, 2023 • 02:50 PM

Hardik Pandya Catch: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने महज 15 रन बनाकर अपने पांच विकेट गंवा दिये जिसके दौरान इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 21, 2023 • 02:50 PM

हार्दिक ने यह हैरतअंगेज कैच अपने ही गेंदबाज़ी के दौरान पकड़ा। दरअसल, डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में इनिंग का 10वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या ने उन्हें लालच देकर गेंद आगे डिलीवर की। यहां कीवी बल्लेबाज़ ने सामने शॉट खेला, लेकिन इसी बीच हार्दिक ने अपनी सुपर फिटनेस दिखाई और बाई ओर कूद लगाकर अपने उल्टे हाथ से एक असंभव कैच आसानी से पकड़ लिया।

Trending

जब हार्दिक ने यह कैच पकड़ा उस दौरान ऐसा लगा मानो यह खिलाड़ी अपनी फिटनेस का सबूत दे रहा है और कोई करबत दिखाकर कैच पकड़ रहा है। हार्दिक के हाव-भाव भी ऐसे थे जैसे उन्होंने कोई लॉलीपॉप यानी बेहद आसान कैच पकड़ो हो। बता दें कि पिछले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने हार्दिक को टारगेट करके खूब रन बनाए थे। उस मैच में हार्दिक ने 7 ओवर में 70 रन खर्चे थे, लेकिन इस मैच में वह बेहतर लय में नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का हुआ ब्रेन फेड, 15 सेकंड दिमाग की बत्ती रही गुल; देखें VIDEO

मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या के अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी सफलता हासिल कर चुके हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक 4 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट झटके हैं। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल, हार्दिक पांड्या की तरह एक-एक विकेट झटक चुके हैं। 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 38 रन है। मैदान पर ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।

Advertisement

Advertisement