Harry Brook Catch: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का तीसरा मुकाबला बीते गुरुवार, 07 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) और वेल्श फायर (Welsh Fire) के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स में खेला गया था जहां इंग्लिश क्रिकेटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने सुपरमैन स्टाइल में एक बेहद ही गज़ब का कैच पकड़ा। गौरतलब है कि हैरी ब्रूक के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये कैच वेल्श फायर की इनिंग की 88वीं गेंद पर देखने को मिला। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए यहां इमाद वसीम गेंदबाज़ी कर रहे थे जिनकी ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की गई गेंद पर सैफ ज़ैब ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ हवाई शॉट खेला।
सैफ के बैट से टकराने के बाद ये गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन इसी बीच फ्रेम में हैरी ब्रूक की एंट्री हुई। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने गेंद पर पैनी निगाहें बना रखी थी और जैसे ही वो ब्रूक के करीब आई, उन्होंने अपनी दाईं और डाइव करते हुए करिश्मा कर दिया।