Harshit Rana vs Devon Conway Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) शुक्रवार, 23 जनवरी को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (IND vs NZ 2nd T20) में 9 गेंदों पर सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि डेवोन कॉनवे का विकेट एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की पारी के चौथे ओवर में घटी। भारतीय टीम के लिए ये ओवर 24 साल के तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा करने आए थे जो कि उनके कोटे का पहला ही ओवर था। यहां उन्होंने अपनी दूसरी गेंद एक ऑफ कटर डिलीवर की और कीवी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे को फंसा लिया।
जान लें कि हर्षित राणा की स्लोअर ऑफ कटर पर डेवोन कॉनवे एक लॉफ्टेड ड्राइव शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन अपनी इसी कोशिश में वो बॉल को बैट से मिडिल नहीं कर पाए और आखिर में मिड ऑफ पर तैनात खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कैच देकर आउट हुए। Star Sports ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।