Australia vs Sri Lanka: हसरंगा बन गए केदार जादव, ग्लेन मैक्सवेल को डाली उनके स्टाइल में गेंद, देखें VIDEO
AUS vs SL T20: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच सिडनी में खेला गया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 रनों से जीत लिया है।
AUS vs SL T20: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच सिडनी में खेला गया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 रनों से जीत लिया है। लेकिन मैच के बाद अब श्रीलंकाई गेंदबाज़ वानिन्दु हसरंगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सभी फैंस को केदार जाधव की याद आ गई है।
इस मैच में हसरंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ियों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने स्पेल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। हालांकि उनके स्पेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने लगभग 10 के इकॉनामी रेट से रन भी लौटे थे।
Trending
इसी बीच ऐसी भी घटना देखने को मिली जिसके दौरान सभी क्रिकेट फैंस को भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव की याद आ गई। दरअसल अपने स्पेल में हसरंगा ने ग्लेन मैक्सवेल के सामने गेंदबाज़ी करते हुए केदार जाधव के अंदाज में ही काफी झुककर बॉल डिलिवर की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस फैंस के मुंह से इसे देखकर सिर्फ केदार जाधव का ही नाम निकल रहा है।
What should we call this round-arm delivery from Hasaranga? #AUSvSL pic.twitter.com/Blzdd2UzY5
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 11, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि केदार जाधव लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं, वहीं आईपीएल ऑक्शन भी करीब हैं। इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये रखा है। ऐसे में हसरंगा के बदौलत एक बार फिर फैंस को जाधव की याद आ गई है। अब देखने वाली बात ये रहेगी कि मेगा ऑक्शन पर कोई टीम केदार जाधव पर बोली लगाती है या नहीं।