9 मार्च, रांची (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु टेस्ट मैच शानदार खेल दिखाकर भारत ने सीरीज 1- 1 की बराबरी कर ली। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने कप्तानी का एक अनोखा रूप दिखाया जिससे कंगारू खेमा को हिला कर रख दिया।
कोहली के नायाब कप्तानी से ऑस्ट्रेलियाई टीम ही नहीं बल्कि कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भी मिर्ची लग गई है। यहां तक की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हिली ने कोहली के बारे में बयान देते हुए कहा था कि “उनके मन में कोहली को लेकर सम्मान खत्म हो रहा है।“ हालांकि इसके जबाव में कोहली ने इयान हिली को आईना दिखाते हुए कहा था कि एक आदमी के बयान उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। तीसरे टेस्ट के लिए कोहली एंड कंपनी को मिला धोनी का साथ, भारत की जीत पक्की..
आगे क्लिक करके देखे जिस इयान हिली ने कोहली को अंपायर के साथ अच्छा व्यवहार करने का लगाया आरोप उस हिली ने अंपायर ही नहीं क्रिकेट को किया था शर्मसार: VIDEO