Rahul Tripathi Injury: सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार (11 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया मुकाबला 8 विकेट से जीतकर अपने नाम दर्ज किया है। इस मैच को जीतने के साथ ही अब हैदराबाद के खाते में दो अंक और जुड़ चुके हैं। हालांकि इस मैच के दौरान एक वाक्या ऐसा भी घटित हुआ जब एसआरएच के बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी काफी दर्द में नज़र आए।
दरअसल गुजरात टाइटंस के 163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राहुल त्रिपाठी अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। राहुल बल्लेबाज़ी करने के दौरान काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे और उन्होंने 11 बॉल का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 17 रन भी बनाए। हालांकि इसी बीच राहुल त्रिपाठी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिस वज़ह से वह काफी दर्द में नज़र आए और जमीन पर जोर से गिर पड़े।
ये घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर की है। राहुल तेवतिया के ओवर में बल्लेबाजी करते हुए त्रिपाठी ने पहली ही बॉल पर शानदार छक्का लगाया, जिसके तुरंत बाद वह औंधे मुंह जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान दाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ काफी दर्द में नज़र आया। राहुल को ऐसी हालत में देखकर टीम के फिजियो तुरंत मैदान के अंदर आए और बिना समय बेकार किए राहुल को मैदान के बाहर ले गए।