भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसने भारतीय फैंस की दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविंद्र जडेजा के कमाल की गेंदबाज़ी की और उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसी बीच जैसे ही वो अपने आखिरी ओवर का छठा बॉल डालकर हटे, विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया। इतना ही था कि अब सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है।
भारतीय फैंस का मानना है कि रविंद्र जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद अब अपने ODI रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद भी अचानक से रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। यही वजह है भारतीय फैंस काफी टेंशन में आ गए हैं।
Was it Jadeja's last ODI spell? pic.twitter.com/nY2DDtF0yS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 9, 2025