Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: जिमी नीशम ने मारा छक्का, सोढ़ी ने पकड़ा कैच; फिर झूम उठा कीवी टीम का खेमा

जिमी नीशम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में 23 रनों विस्फोटक पारी खेली, जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से मुकाबला जीता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 23, 2022 • 14:44 PM
Cricket Image for VIDEO: जिमी नीशम ने मारा छक्का, सोढ़ी ने पकड़ा कैच; फिर झूम उठा कीवी टीम का खेमा
Cricket Image for VIDEO: जिमी नीशम ने मारा छक्का, सोढ़ी ने पकड़ा कैच; फिर झूम उठा कीवी टीम का खेमा (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार(22 जुलाई) को खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मुकाबले में कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर जिमी नीशम ने अपनी टीम को छक्का लगाकर जीत दिलवाई थी जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी ईश सोढ़ी ने मैदान के बाहर बल्लेबाज़ का कैच पकड़ा और अब इसी मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीरीज के तीसरे मैच में जिमी नीशम ने न्यूजीलैंड के लिए 6 गेंदों पर 23 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान नीशम के बल्ले से 2 बड़े छक्के और 2 करारे चौके देखने को मिले। न्यूजीलैंड का स्टार ऑलराउंडर शानदार लय में नज़र आ रहा था, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोशुआ लिटिल को छक्का जड़कर मैच खत्म किया। 

Trending


जिमी नीशम के बल्ले से निकला यह छक्का मैच का रिजल्ट तय कर चुका था, लेकिन बॉल को बाउंड्री से बाहर आता देख न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी मस्ती के मूढ़ में दिखे। सोढ़ी ने बाउंड्री के बाहर नीशम का शानदार कैच पकड़ा, जिसके बाद वह अपने कैच और टीम की जीत को सेलिब्रेट करते नज़र आए। नीशम के छक्के के साथ ही कीवी टीम का खेमा खुशी से झूम उठा और जश्न मनाता कैमरे में कैद हुआ।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Spark Sport (@sparknzsport)

मुकाबले की बात करें तो आयरलैंड ने तीसरे टी-20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद आयरलैंड ने 6 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए। न्यूजीलैंड को जीत दर्ज करने के लिए 175 रन बनाने थे, जिसके बाद ग्लेन फिलिप्स(56), डेरिल मिशेल(48), और जिमी नीशम(23) की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने मैच जीता।   


Cricket Scorecard

Advertisement