Jasprit Bumrah Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का दूसरा मुकाबला बीते बुधवार, 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां भारतीय टीम ने मेजबान यूएई (IND vs UAE) के खिलाफ महज़ 4.3 ओवर में 58 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बेहद ही घातक यॉर्कर डालकर विपक्षी बल्लेबाज़ अलीशान शरफू (Alishan Sharafu) का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा नज़ारा यूएई की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला जो कि टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह करने आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद बुमराह ने वाइड ऑफ द क्रीज से ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए एक सटीक यॉर्कर डिलीवर की जिसके बाद मानो यूएई के बैटर अलीशान शरफू के तोते उड़ गए और वो बोल्ड हो बैठे।
बता दें कि जब ये पूरी घटना घटी तब तक अलीशान शरफू मैदान पर पूरी तरह सेट हो गए थे और 3 चौके और 1 छक्का ठोककर 22 रन बना चुके थे। हालांकि इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह के हाथों से निकली यॉर्कर का इस यूएई के बल्लेबाज़ पर कोई जवाब नहीं था, जिसके बाद जो कुछ हुआ वो सभी क्रिकेट फैंस ने देख ही लिया।