Jasprit Bumrah Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन पहले सेशन के शुरुआत में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया को दो बड़ी सफलताएं दिलवाई। उन्होंने 9 गेंदों के अंदर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी की सलामी जोड़ी को आउट किया जिससे मेहमान टीम को काफी राहत मिली है।
ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। यहां जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को फंसाने के लिए राउंड द विकेट से बॉलिंग करते हुए गज़ब किया था। इस बॉल पर ख्वाजा सिर्फ डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वो इसमें पूरी तरह असफल रहे और बॉल ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली।
इसके बाद जब बुमराह अपने कोटे का अगला ओवर करने आए तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के यंग ओपनर मैकस्वीनी को अपना शिकार बनाया। मैकस्वीनी भी बुमराह को अपना ऐज दे बैठे थे जिसके बाद वो दूसरी स्लिप पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट होकर अपना विकेट खो बैठे। गौरतलब है कि ख्वाजा 54 बॉल पर 21 रन और मैकस्वीनी 49 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हुए।
Jasprit Bumrah looks at his devastating best!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
He gets Usman Khawaja early on Day Two. #AUSvIND pic.twitter.com/X7sj8lyIIv