गाबा में Jasprit Bumrah ने शुरू किया रप्पा-रप्पा, 9 बॉल के अंदर पवेलियन लौटे ऑस्ट्रेलियन ओपनर्स; देखें VIDEO
जसप्रीत बुमराह ने गाबा के मैदान पर पुष्पा राज के स्टाइल में रप्पा-रप्पा शुरू कर दिया है। यानी वो गजब की लय में हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपनर्स को पवेलियन भेज चुके हैं।
Jasprit Bumrah Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन पहले सेशन के शुरुआत में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया को दो बड़ी सफलताएं दिलवाई। उन्होंने 9 गेंदों के अंदर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी की सलामी जोड़ी को आउट किया जिससे मेहमान टीम को काफी राहत मिली है।
ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। यहां जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को फंसाने के लिए राउंड द विकेट से बॉलिंग करते हुए गज़ब किया था। इस बॉल पर ख्वाजा सिर्फ डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वो इसमें पूरी तरह असफल रहे और बॉल ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली।
Trending
इसके बाद जब बुमराह अपने कोटे का अगला ओवर करने आए तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के यंग ओपनर मैकस्वीनी को अपना शिकार बनाया। मैकस्वीनी भी बुमराह को अपना ऐज दे बैठे थे जिसके बाद वो दूसरी स्लिप पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट होकर अपना विकेट खो बैठे। गौरतलब है कि ख्वाजा 54 बॉल पर 21 रन और मैकस्वीनी 49 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हुए।
Jasprit Bumrah looks at his devastating best!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
He gets Usman Khawaja early on Day Two. #AUSvIND pic.twitter.com/X7sj8lyIIv
इससे पहले गाबा टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह काफी परेशान दिखे थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो स्विंग ना मिलने पर मायूस दिख रहे थे। उन्होंने अपने साथियों से बात करते हुए खुद इसका खुलासा किया था कि वो कही पर भी बॉल डाले बॉल स्विंग नहीं कर रहा। हालांकि खेल का दूसरा दिन बुमराह के लिए सफलता लेकर आया है।
- Bumrah gets McSweeney.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2024
- Bumrah gets McSweeney.
- Bumrah gets McSweeney.
- Bumrah gets McSweeney.
FOURTH TIME IN BORDER GAVASKAR TROPHY 2024....!!!! pic.twitter.com/tZDMJkyhdm
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।