Joe Root Helicopter Shot: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का हेलीकॉप्टर शॉट क्रिकेट फैंस को काफी रोमांचित करता है। आलम ये है कि जब-जब थाला ये शॉट मारते हैं तो फैंस दीवाने हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर धोनी के हेलीकॉप्टर सिक्स का वीडियो जमकर वायरल होता है। लेकिन ये भी जान लीजिए कि धोनी के अलावा भी कई और ऐसे खिलाड़ी हैं जो हेलीकॉप्टर शॉट मारने में माहिर हो गए हैं और उन्हीं में से एक हैं इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट (Joe Root)।
मौजूदा समय में इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट ट्रेंट रॉकेट्स टीम के लिए खेल रहे हैं। रूट को टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट कहा जाता है, यही वजह है उन्हें ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलता। हालांकि बीते समय में रूट ने खुद को फटाफट फॉर्मेट के अनुकूल बनाने पर काफी काम किया है और इसका नतीजा द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी देखने को मिल रहा है।
जो रूट ने टूर्नामेंट के नवें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 19 बॉल पर एक चौका और तीन छक्के मारकर 173 की स्ट्राइक रेट से 33 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच रूट के बैट से धोनी स्पेशल हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
That’s a big swing, @root66! #TheHundred pic.twitter.com/0mtkdElGgy
— The Hundred (@thehundred) August 1, 2024