Jofra Archer Catch: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 11वां मुकाबला बीते बुधवार, 13 अगस्त को द रोज़ बाउल ग्राउंड, साउथेम्प्टन में खेला गया था जहां सदर्न ब्रेव (Southern Brave) के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपनी ही गेंद पर एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा। गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जोफ्रा आर्चर का ये कैच नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग की 95वीं गेंद पर देखने को मिला। ये जोफ्रा आर्चर के कोटे की आखिरी गेंद थी जो कि उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ टॉम लॉज़ को लेग स्टंप की तरफ डिलीवर की।
सदर्न ब्रेव का ये बल्लेबाज़ मैदान पर संघर्ष कर रहा था जो जोफ्रा के हाथ से निकली इस तेज तर्रार गेंद को भी समझ नहीं सका और उसे अपने बैट के ऐज से मारते हुए सीधा बॉलर की तरफ खेल बैठा।