क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है और कई बार खिलाड़ियों ने मैदान पर इसे साबित भी किया है। आईपीएल 2023 में भी एक बार फिर इसका उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह इकाना स्टेडियम में बारिश से पिच को बचाने के लिए ग्राउंड स्टाफ की मदद करते दिखे हैं।
जी हां, जोंटी रोड्स ने एक बार फिर अपनी सादगी से क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। आईपीएल 2023 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने है जिसके दौरान बारिश ने खेल को बाधित किया। यह घटना सुपर जायंट्स की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी जिसके बाद सभी खिलाड़ी मैदान के बाहर चले गए, लेकिन दूसरी तरफ जोंटी रोड्स ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए कवर्स खींचते कैमरे में कैद हुए।
बता दें कि यह साउथ अफ्रीका का दिग्गज खिलाड़ी इससे पहले भी कई बार दिल खोलकर ग्राउंड स्टाफ की मदद करता नज़र आया है। हाल ही में SA20 लीग के दौरान भी मसूलाधार बारिश के बीच जहां सभी खिलाड़ी खुद को बचाते दिखे, वहीं जोंटी रोड्स ने बिना खुद की परवाह करे ग्राउंड स्टाफ की पिच को कवर करने में आगे बढ़कर मदद की। यही वजह है सभी क्रिकेट फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
Jonty Rhodes #IPL #LSGvCSK pic.twitter.com/I5PI7ROysn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 3, 2023