आईपीएल 2022 का 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है, जिसके बाद मैदान पर पावरप्ले के दौरान जोस बटलर शो देखने को मिला। केकेआर के गेंदबाज़ों के खिलाफ जोस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ की और इसी बीच उन्होंने उमेश यादव की बॉल पर 101 मीटर का छक्का जड़कर गेंद को मैदान के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
टॉस गंवाने के बाद RR की टीम और फैंस को बटलर से काफी उम्मीद थी और इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने उन्हें निराश नहीं होने दिया। बटलर ने पावरप्ले के दौरान अपने साथी सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 60 रन जोड़े जिनमें से 46 रन बटलर के बल्ले से देखने को मिले। इसी दौरान उन्होंने केकेआर के स्टार गेंदबाज़ उमेश को भी निशाने पर लिया और उनकी बॉल पर हवाई फायर करते हुए मॉन्स्टर छक्का लगा दिया।
ये घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर की है। उमेश केकेआर के लिए अपना दूसरा ओवर करने आए थे। इस गन गेंदबाज़ के ओवर में जोस बटलर ने पारी को तेजी देने को मन बनाया और दूसरी ही गेंद पर करार प्रहार करते हुए 100 मीटर का छक्का लगा दिया। ये शॉट उनके बल्ले से इतनी बेहतरीन तरीके से कनेक्ट हुआ था कि यह बॉल सीधा मैदान के बाहर ही जाकर गिरी।