ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI 1st ODI) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा है। इसी बीच मैदान पर एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, जहां एक तरफ कैरेबियाई टॉप ऑर्डर बैटर कीसी कार्टी (Keacy Carty) 88 रन बनाकर रन आउट हो गए, वहीं दूसरी तरफ किस्मत के सहारे गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) आधी पिच पर खड़े होकर भी रन आउट होने से बच गए।
विकेटकीपर इंगलिस से हुई गलती
ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 47वें ओवर में देखने को मिली। गुडाकेश मोती ने सीन एबॉट की गेंद पर शॉट खेलकर रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। यहां बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए ट्रेविस हेड से गलती हुई जिसके बाद गुडाकेश मोती तीसरा रन चुराने के लिए भी दौड़ पड़े। हालांकि यहां हेडन वॉल्श रन लेने के लिए तैयार नहीं थे जिस वजह से उन्होंने अपने साथी को वापस भेज दिया।