Kane Williamson Catch: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 9वां मुकाबला बीते सोमवार, 11 अगस्त को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम लंदन स्पिरिट (London Spirit) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन (Mark Chapman) एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। केन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, केन का ये कैच मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की इनिंग की 86वीं गेंद पर देखने को मिला। लंदन स्पिरिट के लिए ये बॉल स्पिनर जफर चौहान ने डिलीवर की थी जो कि पिच से टकराने के बाद बैटर से दूर वाइड ऑफ स्टंप की तरफ गई।
यहां पर ही मार्क चैपमैन गलती कर बैठे और उन्होंने गेंद को तेजी से मारते हुए कवर की तरफ खेल दिया। लंदन स्पिरिट के लिए इस पॉजिशन पर खुद केन विलियमसन तैनात थे, ऐसे में जैसे ही उन्होंने गेंद को हवा में देखा, उन्होंने अपनी बाईं और शानदार डाइव लगाई और गेंद को लपकते हुए अपनी टीम को मार्क चैपमैन का विकेट दिला दिया।