Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: 'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', WBBL में Katie Mack ने पकड़ा सबसे करिश्माई कैच

Katie Mack Video: WBBL 2024 खे 20वें मुकाबले में केटी मैक ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Advertisement
WATCH: 'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', WBBL में Katie Mack ने पकड़ा सबसे करिश्माई कैच
WATCH: 'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', WBBL में Katie Mack ने पकड़ा सबसे करिश्माई कैच (Katie Mack Catch Viral Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 09, 2024 • 03:52 PM

Katie Mack Catch Video: ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (WBBL 2024) खेली जा रही है जिसका 20वां मुकाबला ब्रिसबेन हीट औऱ एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच शनिवार, 09 नवंबर को द गाबा के मैदान पर हो रहा है। इस मुकाबले में एक बेहद ही करिश्माई कैच देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ फैल गया है और क्रिकेट फैंस ये अद्भूत कैच देखकर पूरी तरह हैरान हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 09, 2024 • 03:52 PM

दरअसल, ये घटना ब्रिसबेन हीट की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। मैदान पर जेमिमा रोड्रिग्स और चार्ली नॉट को जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। दूसरी तरफ एडिलेड के लिए ये ओवर जेम्मा बार्सबी करने आईं थीं। इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्पिनर जेम्मा बार्सबी ने चार्ली नॉट को फंसाया। यहां बल्लेबाज़ ने छक्का मारने के इरादे से आगे बढ़कर शॉट खेला था जिसके बाद बाउंड्री पर फील़्डिंग करते हुए केटी मैक ने करिश्मा कर दिखाया।

Trending

दरअसल, यहां जब वो गेंद को लपकने के लिए दौड़ी तब पहली बार में वो पूरी तरह नाकाम हो गईं। आलम ये था कि बॉल भी उनके हाथ से छूट गया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक बार ये कैच छटकने के बाद भी केटी बॉल को अपने करीब रखने में कामियाब रहीं औऱ आखिरी में उन्होंने गिरते हुए भी बॉल को अपने शरीर पर बैलेंस कर ही लिया। फिर होना क्या था वो ये अद्भूत कैच पकड़ने में सफल हो गई, यही वजह है इस घटना का वीडियो फैंस को बहुत पसंद आया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की जो जेमिमा रोड्रिग्स ने बिसबेन हीट के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 बॉल पर 7 चौके औऱ 1 छक्का मारते हुए 61 रन बनाए जिसके दम पर बिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाने में कामियाब रही। यहां से अब ये मुकाबला जीतने के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स को 20 ओवर में 176 रन बनाने होंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि स्मृति मंधाना, लौरा वोलवार्ट औऱ ताहलिया मैक्ग्रा जैसे सितारों से सजी ये टीम लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं। 

Advertisement

Advertisement