Advertisement
Advertisement

Gully Cricket में केविन पीटरसन के साथ हुआ खेला! VIRAL हो गया मज़ेदार VIDEO

केविन पीटरसन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो भारत में गली क्रिकेट खेलते नज़र आए हैं। पीटरसन का ये वीडियो क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 22, 2024 • 17:11 PM
Gully Cricket में केविन पीटरसन के साथ हुआ खेला! VIRAL हो गया मज़ेदार VIDEO
Gully Cricket में केविन पीटरसन के साथ हुआ खेला! VIRAL हो गया मज़ेदार VIDEO (Kevin Pietersen)
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अभी भी पीटरसन के दिल में क्रिकेट के लिए प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। पीटरसन आज भी बतौर एक्सपर्ट और कमेंटेटर क्रिकेट के खेल से जुड़े हुए हैं। आलम ये है कि वो इंडिया में गली क्रिकेट भी खेलते हैं।

गली क्रिकेट में पीटरसन के साथ हुआ धोखा

Trending


सोशल मीडिया पर केविन पीटरसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गली क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच उनके साथ धोखा भी होता है। दरअसल, जब पीटरसन बैटिंग कर रहे होते है तभी विकेट के पीछ खड़ा लड़का विकेट से छेड़छाड़ करता है और पीटरसन आउट हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: LIVE मैच में लेडी अंपायर ने दिखाई दादागिरी, गलत वाइड देकर भी नहीं बदला फैसला; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: हवा में बैट उड़ाकर बोल्ड हो गया बल्लेबाज़, फैंस बोले- 'ये तो ऋषभ पंत...'

इस तरह आउट होने के बाद पीटरसन निराश हो जाते हैं और शिकायत करते हुए कहते हैं कि ये सही नहीं है। वहीं उनके साथ मस्ती करने वाला शख्स हंसता मुस्कुराता नज़र आता है। यही वजह है सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस ने भी पीटरसन के वीडियो पर खूब रिएक्ट किया है। एक यूजर ने पीटरसन के मज़े लेते हुए लिखा, 'इंडिया के गली क्रिकेट में आपका स्वागत किया केविन पीटरसन।'

Also Read: Live Score

आपको एक बार फिर बता दें केविन पीटरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से बहुत पहले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो क्रिकेट से दूर हो गए हैं। बीते समय में पीटरसन को लीजेंड्स लीग क्रिकेट जैसे टूर्नामेंट में भी खेलते हुए देखा गया है। ये भी जान लीजिए कि पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement