KL Rahul vs Tim Southee: आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ ने बल्लेबाज़ी का फैसला करने के बाद शानदार शुरुआती की। टीम के कप्तान केएल राहुल गज़ब की लय में नज़र आए जिसके बाद उन्होंने केकेआर के अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउथी के खिलाफ एक के बाद एक दो कमाल के छक्के लगाए।
कोलकाता के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की और पहले 10 ओवरों तक बिना किसी नुकसान के 83 रन बोर्ड पर टांग दिये। इसी बीच कमाल की फॉर्म में जलवे बिखेर रहे केएल राहुल का सामना कीवी दिग्गज गेंदबाज़ टिम साउथी से हुआ। साउथी काफी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच केएल राहुल उनके खिलाफ बड़े शॉट्स लगाने का मन बना चुके थे।
ये घटना लखनऊ की पारी के 10वें ओवर की है। केएल दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए थे, जिसके बाद उन्होंने साउथी के खिलाफ मौर्चा खोलने का फैसला किया। केएल ने साउथी की शॉट ऑफ लेंथ गेंद पर लॉग ऑन की तरह गगनचुंबी छक्का लगाया। केएल को भले ही पूरे छह रन मिले हो, लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें पता था कि वह इससे बेहतर शॉट खेल सकते हैं।