KS Bharat Wicket: अहमदाबाद टेस्ट में कोना भरत (KS Bharar) 44 रन बनाकर आउट हुए। भरत ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद नाथन लियोन ने अपनी फिरकी में फंसाकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। आउट होने के बाद भरत खुद से बेहद निराश दिखे और उनके चेहरे पर यह साफ झलक रहा था।
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी नज़र आई है। ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेली, वहीं भारतीय पारी के दौरान भी शुभमन गिल और विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकी। ऐसे में मैदान पर सेट होने के बाद केएस भरत के पास भी एक बड़ी पारी खेलने का पूरा मौका था, लेकिन वह अच्छी तरह सेट होने के बाद एक डिफेंसिव शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे, यही कारण है उनके चेहरे पर काफी निराशा दिखी। पवेलियन लौटने के दौरान भी वह परेशान नज़र आए।
बता दें कि केएस भरत पर भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने काफी भरोसा जताया है। अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने 88 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 44 रन बनाए जो कि अब उनके करियर की सबसे बड़ी पारी बन चुकी है। हालांकि टीम उनसे काफी ज्यादा उम्मीद करती है, क्योंकि भरत को टीम में ऋषभ पंत की जगह मिली है। भरत के पीछे ईशान किशन भी मौके का इंतजार कर रहे हैं।
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) (@JalaluddinSark8) March 12, 2023