Advertisement

निराशा से टूटे खुद से रूठे कोना भरत, 88 गेंद खेलकर कर दी गलती; देखें VIDEO

अहमदाबाद टेस्ट में केएस भरत 44 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट नाथन लियोन ने हासिल किया।

Advertisement
Cricket Image for निराशा से टूटे खुद से रूठे कोना भरत, 88 गेंद खेलकर कर दी गलती; देखें VIDEO
Cricket Image for निराशा से टूटे खुद से रूठे कोना भरत, 88 गेंद खेलकर कर दी गलती; देखें VIDEO (KS Bharat)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 12, 2023 • 01:24 PM

KS Bharat Wicket: अहमदाबाद टेस्ट में कोना भरत (KS Bharar) 44 रन बनाकर आउट हुए। भरत ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद नाथन लियोन ने अपनी फिरकी में फंसाकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। आउट होने के बाद भरत खुद से बेहद निराश दिखे और उनके चेहरे पर यह साफ झलक रहा था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 12, 2023 • 01:24 PM

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी नज़र आई है। ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेली, वहीं भारतीय पारी के दौरान भी शुभमन गिल और विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकी। ऐसे में मैदान पर सेट होने के बाद केएस भरत के पास भी एक बड़ी पारी खेलने का पूरा मौका था, लेकिन वह अच्छी तरह सेट होने के बाद एक डिफेंसिव शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे, यही कारण है उनके चेहरे पर काफी निराशा दिखी। पवेलियन लौटने के दौरान भी वह परेशान नज़र आए।

Trending

बता दें कि केएस भरत पर भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने काफी भरोसा जताया है। अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने 88 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 44 रन बनाए जो कि अब उनके करियर की सबसे बड़ी पारी बन चुकी है। हालांकि टीम उनसे काफी ज्यादा उम्मीद करती है, क्योंकि भरत को टीम में ऋषभ पंत की जगह मिली है। भरत के पीछे ईशान किशन भी मौके का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गिल से भी ज्यादा खुश दिखे विराट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किंग कोहली का दिल छूने वाला VIDEO

गौरतलब है कि बीते समय में केएस भरत को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। क्रिकेट फैंस का मानना है कि भरत बैट से टीम के लिए डिलीवर नहीं कर पा रहे हैं, वहीं उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स भी कुछ खास नहीं हैं। हालांकि भरत ने कहीं ना कहीं इस बार 44 रन बनाकर सभी ट्रोलर्स को अच्छा जवाब दिया है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर 419 रन बना लिये हैं।

Advertisement

Advertisement