Advertisement
Advertisement
Advertisement

गिल से भी ज्यादा खुश दिखे विराट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किंग कोहली का दिल छूने वाला VIDEO

Virat Kohli Video: शुभमन गिल के शतक पर विराट कोहली बेहद खुश दिखे। मैदान पर आकर विराट ने अपने साथी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 11, 2023 • 16:08 PM
Cricket Image for गिल से भी ज्यादा खुश दिखे विराट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किंग कोहली का दिल छूने व
Cricket Image for गिल से भी ज्यादा खुश दिखे विराट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किंग कोहली का दिल छूने व (Virat Kohli)
Advertisement

Virat Kohli and Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया है। गिल ने 235 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 128 रन बनाए। शतक जड़ने के बाद गिल खुश थे, लेकिन उनसे भी ज्यादा खुश एक ओर इंसान था। जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की।

सोशल मीडिया पर विराट कोहला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शुभमन गिल के शतक के बाद पवेलियन में बैठकर गिल के शतक पर जोर-जोर से ताली बजाते नज़र आए हैं। यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं, गिल के शतक के बाद जब चेतेश्वर पुजारा आउट हुए और विराट मैदान के अंदर गए तब भी कोहली ने सबसे पहले युवा बल्लेबाज़ गिल को उनके शतक के लिए शुभकामनाएं दी। विराट के हाव भाव से यह साफ है कि वह अपने साथी खिलाड़ियों की कामियाबी को भी अपनी कामियाबी की ही तरह सेलिब्रेट करते हैं।

Trending


बता दें कि अहमदाबाद की पिच अब तक बल्लेबाज़ों के लिए काफी बेहतर नज़र आई है। शुभमन गिल ने 128 रन बनाए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में भी दो बड़ी इनिंग देखने को मिली। उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंद खेलकर 180 रन ठोके थे, वहीं कैमरून ग्रीन ने भी 170 गेंदों का सामना करके 114 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली भी अपने टेस्ट शतक का सूखा खत्म करें और यहां एक बड़ी पारी खेली।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 74 शतक पूरे कर चुके विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपनी विराट फॉर्म वापस प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक उन्होंने 5 पारियों में कुल 111 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा बीती 10 टेस्ट पारियों में उनका एक भी अर्धशतक तक नहीं आया है। उन्होंने पिछली 10 टेस्ट इनिंग्स में 20, 01, 19*, 24, 01, 12,41, 20, 22, और 13 रन बनाए हैं। विराट के बैट से आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में निकला था।


Cricket Scorecard

Advertisement