Kuldeep Yadav: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी में खूब नचाया। इस मैच में कुलदीप ने विपक्षी टीम के तीन बड़े बल्लेबाज़ों को आउट किया जिसमें से एक थे एलेक्स कैरी। एलेक्स कैरी का विकेट कुलदीप के लिए स्पेशल था क्योंकि कुलदीप की यह गेंद 'बॉल ऑफ द सीरीज' से कम नहीं थी। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ की यह गेंद बल्लेबाज़ को भौचक्का छोड़कर स्टंप में घुस गई जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
कुलदीप ने यह गेंद ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के 39वें ओवर में डिलीवर की। मैदान पर एलेक्स कैरी और सीन एबॉट मौजूद थे। एलेक्स कैरी सेट हो चुके थे और अब बड़े शॉट्स खेलने के मूड में नज़र आ रहे थे, लेकिन यहां कुलदीप ने एक ड्रीम बॉल डिलीवर करके कैरी का सफर खत्म कर दिया। कुलदीप की गेंद लेग स्टंप की लाइन पर पिच होकर बल्लेबाज़ को चकमा देकर सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई जिसे देखकर कैरी तक भौचक्के रह गए।
What a sensational delivery by kuldeep #INDvsAUS unbelievable #kuldeepyadav #INDvsAUS #earthquake pic.twitter.com/YOzLEfA0uU
— Shubham Chordia(@shubhamchordia3) March 22, 2023
एलेक्स कैरी कुलदीप की गेंद से पूरी तरफ हक्के-बक्के नज़र आए और उनका रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ। इस मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी की और सिर्फ एलेक्स कैरी को ही नहीं बल्कि खतरनाक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को भी अपना शिकार बनाया। डेविड वॉर्नर 23 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मार्नस सिर्फ 28 रन ही बना सके।
