Kuldeep Yadav Catch: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करके अफगानी टीम के चार बल्लेबाजों का शिकार किया। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी घटी जब बुमराह की सांसें अटक गई थी। दरअसल, यह हुआ जब राशिद खान (Rashid Khan) ने बुमराह की एक गेंद को मिस टाइम किया था और कुलदीप (Kuldeep Yadav) एक आसान कैच को लगभग टपका चुके थे।
यह घटना अफगानी इनिंग के 49वें ओवर में घटी। बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर राशिद खान को फंसा लिया था। बुमराह ने यह गेंद ऑफ साइड में काफी धीमी गति से फेंकी थी जिस पर राशिद हवाई शॉट लगाने के चक्कर में मिस टाइम कर बैठे। यह गेंद काफी देर हवा में थी और इसी बीच बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कुलदीप यादव गेंद के नीचे पहुंच गए।
अब कुलदीप के पास एक आसान कैच पकड़ने का मौका था, लेकिन यहां वह पहली कोशिश में यह नहीं कर सके। कुलदीप के हाथों पर गेंद लगकर उछल गया जिसे देखकर गेंदबाज बुमराह की सांसे लगभग रुक गई, लेकिन यहां कुलदीप ने गेंद को जमीन पर टकराने नहीं दिया और इसी बीच एक डाइव करके गेंद को दूसरी कोशिश में पकड़ लिया। कुलदीप का यह कैच देखकर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बेहद खुश हो गए और रविंद्र जडेजा ने तो उन्हें जमीन पर लेटकर गले ही लगा लिया। दूसरी तरह बुमराह की भी जान में जान आ गई और वह मुस्कुराते नजर आए।