Kyle Verreynne Catch Video: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला St George's Park क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां लंकाई टीम को जीत हासिल करने के लिए 348 रनों का लक्ष्य मिला है। इसी बीच साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर काइल वेरिन (Kyle Verreynne) ने विकेट के पीछे बवाल करते हुए एक करिश्माई कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
काइल वेरिन के कैच का वीडियो जियो सिनेमा के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लंकाई टीम के लिए कामिन्दु मेंडिस बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं और इसी बीच केशव महाराज उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डिलीवर करते हैं।
यहां कामिन्दु मेंडिस गेंद को डिफेंस करने के लिए उसके पास जाते हैं, लेकिन तभी बॉल उनके बैट का ऐज लेकर हवा में उछल जाती है। ये मौका देखकर विकेटकीपर काइल वेरिन पूरी चतुराई दिखाते हैं और डाइव मारते हुए बॉल जमीन पर गिरने से पहले लपक लेते हैं। वेरिन का ये कैच बेहद ही शानदार था जिस वजह से फैंस को काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि जब वेरिन ने ये कैच लपका तो कामिन्दु मेंडिस भी पूरी तरह भौचक्के रह गए थे।
from Verreynne to dismiss Mendis!
— JioCinema (@JioCinema) December 8, 2024
Keep watching the 2nd #SAvSL Test LIVE on #JioCinema & #Sports18! #JioCinemaSports pic.twitter.com/R4JPp9x1x5