IND vs PAK मैच में हुआ बवाल, महिला पुलिस ने फैन के मारे तमाचे; देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी IND vs PAK मैच के दौरान एक फैन को थप्पड़ मारती नज़र आई है।
IND vs PAK, Viral Video: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते शनिवार (14 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने बेहद आसानी से पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले के दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आए जो भारतीय फैंस को खुश करेंगे, लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें अहमदाबाद के मैदान पर बवाल होता देखा जा सकता है।
दरअसल, IND vs PAK मैच के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी और एक फैन के बीच झड़प हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। महज़ 12 सेंकेड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला पुलिसकर्मी और एक लड़के (फैन) के बीच विवाद हो जाता है और इसी बीच महिला पुलिसकर्मा अपना आपा खोकर फैन को चाटा भी लगा देती है।
Trending
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 15, 2023
इसके बाद आस-पास बैठे दूसरे दर्शक मामले को शांत करवाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आगे क्या हुआ यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि इस घटना पर सोशल मीडिया पर फैंस भी काफी रिएक्ट कर रहे हैं। बात करें अगर भारत पाकिस्तान मैच की तो पाकिस्तान की टीम की तरफ से बाबर आज़म (50) और मोहम्मद रिज़वान (49) ने अच्छी पारियां खेली थी, लेकिन इसके बाद उनके दूसरे खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में 63 गेंदों पर 86 रन बनाए। वहीं अय्यर ने भी 62 गेंदों पर 53 रन ठोके जिसके दम पर भारत ने 192 रनों का लक्ष्य महज़ 30.3 ओवर में हासिल करके जीत प्राप्त कर ली। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके बाद भारत पॉइंट्स टेबल पर 3 मैचों में 3 जीत के साथ टॉप पर मौजूद है। वहीं पाकिस्तान 3 मैचों में 2 जीत के साथ चौथे पायदान पर है। पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में 2 हार का सामना कर चुकी है और वह सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है।