Kagiso Rabada Bat Broken Video: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका (SL vs SA 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज ओवल में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम साउथ अफ्रीका अपनी पहली इनिंग में 103.4 ओवर में 358 रन का स्कोर बनाकर ऑल आउट हुई। इसी बीच लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) ने श्रीलंका के लिए गज़ब की गेंदबाज़ी की और 17.4 ओवर में महज़ 79 रन देकर 4 विकेट झटके। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को भी रफ्तार से डराया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से दुनियाभर के बल्लेबाज़ों को डराने वाले कगिसो रबाडा श्रीलंकाई पेसर लाहिरू कुमारा के सामने संघर्ष करते दिखे। इस दौरान लंकाई पेसर ने एक ऐसा बुलेट बॉल भी डाला जिससे कगिसो रबाडा का बल्ला ही बीच से दो हिस्सों में टूट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Fox Cricket ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाहिरू कुमारा राउंड द विकेट से कगिसो रबाडा को एक घातक शॉर्ट बॉल डालते हैं। यहां बल्लेबाज़ पूरी तरह घबरा जाता है और बॉल को रोकने के लिए बल्ला आगे कर देता है। इसके बाद होना क्या था, ये बॉल सीधा बैट के हैंडल से टकराती है और उसे दो हिस्सों में अलग कर देती है। मैदान पर ऐसा सब होते देख रबाडा से लेकर कमेंटेटर तक हैरान रह जाते हैं और लाहिरू कुमारा की तारीफ करते हैं।
Kagiso Rabada breaks his bat as clean as you could ever imagine!
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 6, 2024
Watch #SAvSL on Fox Cricket or stream via Kayo https://t.co/UW8CGmJSOZ
MATCH CENTRE https://t.co/lAWKvoqYj2 pic.twitter.com/edyr4GPrdi