गेंदबाज़ के पैर से गिरी बेल्स, फिर भी आउट हो गया बल्लेबाज़; देखें VIDEO
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार को खेला गया मैच गुजरात की टीम ने 14 रनों से जीत लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार (2 अप्रैल) को टूर्नामेंट का 10वां मैच खेला गया था। इस मैच में टाइटंस की टीम ने कैपिटल्स को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ ललित यादव का ऐसा रन आउट देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 12वें ओवर में ऋषभ पंत और ललित याद की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रही थी। तभी विजय शंकर के ओवर की चौथी बॉल पर दोनों ही बल्लेबाज़ों के बीच एक रन लेने के दौरान तालमेल में गड़बड़ी हो गई जिसके बाद टाइटंस की टीम ने मौका का फायदा उठाते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर ललित यादव को रन आउट करते हुए उनका काम तमाम कर दिया।
Trending
ललित यादव के आउट होने के बाद कैपिटल्स के कप्तान पंत अंपायर से मैदान पर बातचीत करते नज़र आए क्योंकि बल्लेबाज़ के रन आउट होने से पहले गेंदबाज़ विजय शंकर के पैर से विकेटों के ऊपर लगी बेल्स में से एक गिर चुकी थी, जिसके बाद दूसरी को शंकर ने रन आउट करते हुए गिराया। यहीं वज़ह थी पंत ने अंपायर के फैसले से खुश नज़र नहीं आए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि आउट होने से पहले ललित यादव ने 22 बॉल पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं बात करें अगर मैच की तो गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल(84) ने बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान ऋषभ पंत(43) के बल्ले से देखने को मिली। लॉकी फर्ग्यूसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने मैच 14 रनों से जीत लिया है।