आईपीएल 2022 का 70वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के युवा स्टार बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर टीम के लिए अच्छी शुरूआती की और 43 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने बाउंड्री पर एक गज़ब का कैच लपका और अभिषेक की पारी का अंत कर दिया।
पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लग गया। प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर आउट हो चुके थे, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर टीम को संभाला। युवा अभिषेक ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद 43 रन बनाए।
अभिषेक शर्मा अच्छी लय में नज़र आ रहे थे और उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने की जिम्मेदारी भी उठा ली थी। इसी बीच उन्होंने हरप्रीत बरार के खिलाफ 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ने के इरादे से बल्ला घुमाया। अभिषेक के बल्ले से गेंद काफी अच्छी तरह से निकली थी और शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज़ को पूरे छह रन ही मिलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लॉग ऑन की तरफ फील्डिंग कर रहे लियाम लिविंगस्टोन ने हवा में उछकर एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया।