इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए पूरी दुनियाभर में जाने जाते हैं, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के 20वें मुकाबले में लिविंगस्टोन ने अपनी गेंदबाज़ी से जलवे बिखेरे। इस मैच में लिविंगस्टोन ने अपने एक ही ओवर में एक के बाद एक आयरिश टीम के दो विकेट चटकाए जिसके दौरान उन्होंने जॉर्ज डोकरेल को परफेक्ट यॉर्कर पर बोल्ड किया।
बल्लेबाज़ के उड़े होश: लिविंगस्टोन की शानदार यॉर्कर आयरलैंड की पारी के 16वें ओवर में देखने को मिली। विपक्षी कप्तान एंड्रयू बलबिरनी को आउट करने के बाद इंग्लिश खिलाड़ी ने मैदान पर आए नए नवेले बल्लेबाज़ जॉर्ज डोकरेल को अपनी फुल लेंथ यॉर्कर से सरप्राइज करने का फैसला किया। यह गेंद लिविंगस्टोन के हाथों से निकलकर सीधा बल्लेबाज़ को चकित करते हुए विकेटो से टकराई जिसके बाद बल्लेबाज़ पूरी तरह हक्का-बक्का नज़र आया।
बता दें कि इस मैच में आयरलैंड के लिए एंड्रयू बलबिरनी ने 47 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। आयरिश कप्तान काफी अच्छी लय में बल्लेबाज़ी करते नज़र आ रहे थे, लेकिन फिर लिविंगस्टोन ने ही उन्हें अपनी गेंदबाज़ी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लिविंगस्टोन के ओवर के बाद आयरिश पारी लड़खड़ा गई और उनकी टीम 157 रनों पर सिमट गई। लिविंस्टोन ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।