4,4,6,4: बाबर आज़म ने लिया लिटन दास से पंगा, फिर जो हुआ नसीम शाह नहीं भूलेंगे; देखें VIDEO
बाबर आज़म ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ लिटन दास की स्लेजिंग की जिसके बाद वो भयंकर गुस्सा हो गए और उन्होंने नसीम शाह के ओवर में 18 रन टोक दिये।
पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ लिटन दास (Litton Das) ने 78 बॉल पर 56 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच लिटन दास का भयंकर गुस्सा भी देखने को मिला जो कि उन्हें पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) के कारण आया और उन्होंने ये गुस्सा नसीम शाह (Naseem Shah) पर उतार दिया।
दरअसल, लिटन दास को आउट करना पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल हो गया था। ये बांग्लादेशी खिलाड़ी बेहद आसानी से रन बना रहा था, ऐसे में बाबर आज़म ने उन्हें छेड़कर परेशान करना चाहा। जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऐसा किया तो बांग्लादेशी बल्लेबाज़ भी गर्म हो गया, लेकिन यहां लिटन ने मुंह से नहीं बल्कि अपने बैट से जवाब देने का फैसला किया।
Trending
लिटन दास ने नसीम शाह को टारगेट किया और बांग्लादेश की इनिंग के 89वें ओवर में उनकी बॉलिंग पर जमकर कुटाई की। उन्होंने इस ओवर में नसीम को एक नहीं दो बल्कि तीन-तीन करारे चौके जड़े और इसी बीच एक गज़ब का छक्का भी ठोक दिया। उन्होंने ओवर से कुल 18 रन बटोरे यही वजह है टेस्ट क्रिकेट में ऐसी मार पड़ने के बाद अब शायद नसीम भी लिटन दास का नाम भूल नहीं पाएंगे।
Babar Azam in vain Was abusing Litton Das..
— Time Traveler (@Vicky_Ydv01) August 23, 2024
Then in anger Liton Das found Naseem Shah...
And turned them into litter dogs..
He hit 18 runs in one over.. #PAKvBAN#PakistanCricket pic.twitter.com/n470B5ir7p
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान के लिए पहली इनिंग में सऊद शकील (141) और मोहम्मद रिज़वान (171) ने शतकीय पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 113 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी को घोषित किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम अपनी पहली इनिंग में खबर लिखे जाने तक 6 विकेट खोकर 333 रन बना चुकी है। मैच का चौथा दिन शुरू हो चुका है कुल मिलाकर ये मैच ड्रॉ की तरफ आगे बढ़ रहा है।